< >–>

How to create facebook catalogue for facebook collection ads.

Sahajjob.in

How to create facebook catalogue for facebook Collection ads facebook advertising.

आज की पोस्ट में हम सीखेंगे क़ि facebook catalogue कैसे create करें और इसका क्या use है? Facebook catalogue,facebook advertising का हिस्सा है।इसे वो लोग use करते हैं जिनकी कोई Ecommerc site है या किसी भी तरह का business है और वो अपने businees को grow कारने के लिये facebook advertising का use करते हैं। facebook advertising को समझने के लिये पहले आप ये दो पोस्ट पढ़िये How to create facebook pixel for blogger website. दूसरी पोस्ट
How to create facebook targeting event. ये दोनों पोस्ट पढ़ने के बाद आप catalog creation के बारे में अच्छी तरह जान पायेेंगे। पहले दो स्टेेप करने के बाद ही  आपको catalog create करना है।


आपको same business id से ही सारे step करने है। 1.facebook pixel create करना। 2.event create करना। 3. Catalogues create करना। 4. Ads create करना। 5. Ads retargeting करना। 
Facebook business बहुत बड़ा है।अगर आपको सही तरीके से facebook business tools को use करना आता है तो आप अपने online business को या website को parmot कर के अच्छी ख़ासी earning कर सकते हैं। 
Facebook catalogues create from mobile.

Facebook business catalogue क्या है।what is facebook business catalogue?

Sahajjob.in
अगर आपकी कोई Ecommerc website है या आप कोई online service provide करवाते हैं या आपका किसी भी तरह का business है तो आप एक catalogues create करते हैं जिसके जरिये आप एक ही बार में बहुत सारे प्रोडक्ट की जानकारी लोगो तक पंहुचा सकते हैं।और जब facebook, instagram पर advertising करनी हो तो catalogue तो बना ही है उस पर ads चला दो आपको बारबार मेहनत नहीं करनी पड़ेंगी।अगर आपकी website पर बहुत सारे producte हैं तो आप एक catalog में photo, price, discription,buy now बटन सभी कुछ लगा सकते हैं। catalogues को point से समझ लेते हैं।

Facebook business catalogue uses.


1. Catalogue देखने में अच्छा लगता है।
2.  Catalogue में एक साथ बहुत सारे products show हो जाते हैं।
3. आपकी service या producte की सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाती है।
4. ads लगाते वक़्त आसानी होती है।
5. Catalogue में आपको collaction ads लगाने का मौका मिलता है जिसके templet बने होते हैं और आप बड़ी आसानी से ads बना सकते हैं।
6.facebook business catalogues बना कर आप अपना business grow कर सकते हैं।

How to create facebook business catalogue from mobile phone.

आपको अगर facebook business करना है तो आपको एक facebook business id/ account की जरुरत होगी। इस account से login कर के आप facebook business manager पर जाएं। यहाँ हम step by step सीखेंगे कि mobil phone से catalog कैसे create करते हैं।
Step-1. सबसे पहले login कर के facebook business manager पर जाओ। business manager पर click कर के अंदर जाओ।


Step-2. Catalogue पर click करें।


Step-3. Catalogues पर click करते ही एक दूसरा पेज open होगा। यहाँ आपके पहले से create catalogue भी show होते हैं।अगर कोई catalog नहीं बनाया तो show नही होगा।हमें create catalog पर click करना है।

Step-4. Tick करें क़ि आपको catalogue किस लिये बनाना हैै।हम Ecommerc पर tick करेंगे। और next पर
करना है।


Step-5. अब नेक्स पेज open होगा। page को add करिये और अपने catalogue का नाम लिखये जो आपको सही लगे।





अगर आपकी कोई website किसी दूसरे plateform पर बनी हुई है जैसे shopify,Magento, Woocomerce etc. तो आप दूसरा box press करिये। और नीचे दी गई site में जो आपकी है उसे tick करे।


Step-6. आपका catalogue create हो गया है।अब आपको इसमे product add करने हैं।


Step-7. यहाँ आपको 4 saction नजर आयेेंगे। जिनमें आप अपने कैैैटेलॉग ads दे सकते हैं। आप dynamic ads लगा सकते है। instagram ads लगा सकते हैं।अपने फेसबुक पेज पर shop खोल कर वहाँ ads दे सकते हैं। या website पर ट्रॉरैफिक भेज सकते हैं।


Step-8. अगर आप इन 4 saction के बारे में जानना चाहते हैं कि ये क्या क्या Work करते हैं। तो आप blue बटन पर क्लिक कर के detail देख सकते हैं।


Step-9. आप जहाँ ads देना चाहते हैं।click करे और प्रोडक्ट add करें। हम यहाँ mobile पर काम कर रहें हैं तो आप manualy पर क्लीक करें ।आपको एक बॉक्स पर click कर के प्रोडक्ट add करने हैं दूसरे बॉक्स को click कर के pixel id डालनी हैं।




Step-10.अब producte की photo और सारी detail add करें। link और बटन भी add करें। 
 Add product पर क्लिक करें।


Step-11. आपका product add हो चुका हैै। आप इसी तरह दूसरा product भी add करें।जिस product का आप add लगना चाहते हैं।


Step-12. आपने अब दूसरे बॉक्स में अपनी pixel id डालनी हैं।

Step-13. अब आप ads देंने केे लिए रेडी हैं। create ads पर click करके आप ads लगा सकते हैं।यहाँ आपको collection ads का option मिलेगा जो बहुत easy है।आप नीचे देख सकते हैं। आपके catalogue ready है।





I hope आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। next post में फिर facebook business के दूसरे tool के बारे में जानेगें।
-–>