< >–>

How to create facebook targeting event tracking for blogger post.फेसबुक ईवेंट ट्रैकिंग कैसे क्रिएट करें।

How to create facebook targeting event tracking for blogger post.फेसबुक टारगेटिंग ईवेंट ट्रैकिंग कैसे क्रिएट करें।

Last post में आपने सीखा How to add facebook pixel on blogger. ये post facebook pixel add करने के बाद आगे का स्टेप है।आपने अपने ब्लॉग पर facebook pixel तो add कर लिया और pixel ने अपना काम शुरू भी कर दीया।फिर हमे event tracking की क्या जरूरत हैं।आइये जान लेेते हैं।

What is facebook pixel? Facebook pixel क्या हैं?

Pixel के बारे में जानने के लिए आप ऊपर क्लिक कर के detail से जान सकते हैं।यहाँ हम short में समझ लेते हैं।जब आप pixel को अपनी साईट में add करते हैं तब जब भी कोई आपकी साईट पर आता है pixel उसे track करता है। आप कहेंगे ये ग्राफ़ तो हम ब्लॉग stats में जा कर भी देख सकते हैं।लेकिन यहाँ facebook pixel की बात हो रही  हैं।facebook को जब आप advertising plateform की तरह use करते हैं तब हमें pixel और event targetting tracking की जरुरत पड़ती है।

Facebook event targetting tracking. इवेंट टार्गेटटिंग क्या है ?कैसे करें ?

अगर आपक़ी कोई Ecommerc site है तो हो सकता है कि आप कोई खास पोस्ट या product का ad लगाना चाहे।फिर आपको ये पता होना चाहिए की कहाँ कहाँ से आपके ad पर click हुआ।जिन लोगो ने आपके ad पर ज्यादा intrest दिखया हैं उन को आप retarget कर सकते हो।pixel तो आपने अपने website पर लगाया है।वो website visitor को track करेगा लेकिन particular ad पर clicks का ग्राफ़ जानने के लिए आपको event create करना होगा। जैसे हमने laptop का ad लगाया। तो हम ये जानना चाहते हैं क़ि कोई बटन पर click कर के amazon site पर गया या नहीं।चाहे उसने कुछ ख़रीदा हो या नही। इसके लिए हम targetting event create करेगें।तो चलिये event create करते हैं।

How to create targetting event tracking. Event create कैसे करें।

Step by step सीख लेते हैं की facebook targetting event tracking कैसे करते हैं।
1.अपने business account में जा कर business manager > pixel पर click करें। कुछ इस तरह का dashboard खुलेगा।आपने जिस business account से pixel add किया होगा वो show होगी उस पर click करें।
2.अब new event create करने के लिये set up पर click करें।
3. अब set up new events पर click करें।
4. Use facebook event set up tool.
5. अपने website या blog पर जाये और जिस पोस्ट या पेज को आप track करवाना चाहते हैं उसका link copy करें।
6.अब इस box में link paste कर दे।
7.link paste करने के बाद आपको event tool आपकी पोस्ट पर rediract कर देगा।और tool अपना plugin open कर देगा।यहाँ track new button पर click करें।
8. आपको यहाँ वो बता रहा है कि पोस्ट में highlight हिस्सों में जिस में चाहे बटन लगा सकते हैं।मतलब जब भी कोई visitor उन पर click करेगा तो pixel track करेगा।
9. आपकी पोस्ट में बहुत सारे जगह tool highlight करेगा।जैसे photo, heading, amazon button,price button etc. जहाँ click करते ही pixel track करेगा। आप photo पर click करें।अब choose करें आपको कौन सा bihaviour चाहिए।
10.आप purchase bihaviour choose करें।
11.इस तरह से आपके button save हो जाएंगे।इन button पर click करते ही pixel track कर लेगा।

12.अब आप finish पर click कर सकते हैं।
12. अगर चाहे तो टेस्ट इवेंट कर सकते हैं।मतलब test event पर click करते ही आप अपनी पोस्ट पर पहुँच जायेगे और जहाँ click कर के आपने बटन लगाये हैं। वहां click करें।फिर देखें की आपका click track हुआ या नही।

 आपका targetting event create हो चुका है।इस तरह अब आप उस पोस्ट का ad बना कर चला सकते हैं।और जो लोग उस पर click करेंगे उन्हें दुबारा से retarget कर सकते हैं।
उम्मीद हैआपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और event tracking आपको समझ आई होगी।

How to create facebook business catalogue from mobile.
-–>