< >–>

How to list website or business on google my business from mobile phone.

Sahajjob.in

How to list website or business on google my business from mobile phone.

आप सभी ने google my business के बारे में तो जरूर सुना होगा। google जो कि सब से बड़ा search engine है।रोज करोड़ो लोग google में कुछ ना कुछ search करते है।अगर आपका भी कोई business या website है और आप भी google search में आना चाहते हैं तो आपको google my business में अपनी shop, website या work को list करना होगा।

Google my business क्या है ? 

Google my bussiness ,google का ही एक useful tool है। जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने business को grow कर सकते हैं। आजकल सभी की सुबह mobile phone पर google पर searching के साथ होती है। जिस चीज की जरुरत होती है लोग गूगल पर ही सर्च करते हैं ऐसे में अगर आपका business google पर list होगा तो उसके grow करने के चांस बहुत ज्यादा होंगे।आपकी कोई shop है या आप अपने घर से ही कोई काम करते हैं या फिर आप online कुछ sale करना चाहते हैं या फिर कोई सर्विस देते हैं आप सभी कुछ गूगल पर list कर सकते हैं।
आपकी  साईट इस तरह दिखेगी।

Google my business ke features.
Check here आप google page और website देख सकते हैं। google my business के बहुत सारे features हैं। जिन्हें use करके आप अपने google page और website को rank करवा सकते हैं।

Post.

आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस से related पोस्ट लिख सकते हैं।photo डालिये,product या servic के बारे में पोस्ट लिखिए। नीचे बटन सेट करें क़ि आपको अपने visitor को कहाँ भेजना हैं।अपनी site पर या किसी location पर with map सभी कुछ available है।

Product.

आपकी website में आप जो product या servic sell कर रहे हैं। उसे आप google my business में डाल सकते हैं। पहले photo डालिये फिर product title फिर discription उसके बाद price last में बटन डालिये। इस तरह आप product डाल सकते है।

Website.

आप google my business में अपनी website 2 मिनट में create कर सकते हैं। इस से आपका business बहुत जल्दी rank करेगा।

Photo.

आप google my business में photo डाल सकते हैं।photo ऐसी हो जो लोगो को attract करें।

Event.

अगर आपकी कोई ऐसी servic है।जैसे shop या clinic या कुछ और जिसे आप high light करना चाहते हैं तो आप event create कर सकते हैं।

Offers.

अगर आप कोई खास offers देना चाहते हैं अपने products या servic से related तो दे सकते हैं।google my business में आपको बहुत सारे tool मिलते हैं।

Google my business.

Google my business में Register कैसे करें।

How to Register Google my business.

सबसे पहले आपको Register करना होगा।जब आप अपनी सारी information fill कर लेंगे तो mail पर क्लिक करने के बाद लगभग 2 हफ्तों बाद आपको google की तरफ से एक कार्ड मिलेगा जिस में एक पिन होगा।उस पिन को आपको google my business में डाल कर verify करना होगा। तभी आप active होंगें।

Google my business में Register कैसे करें सीख लेेते हैं।
1. Google my business के पेज में जाये।अगर आप पहली बार इस पेज पर जा रहे हैं तो green बटन आयेगा। औऱ अगर पहले आपकी id google my business में जा चुकी है तो manage page का blue बटन आएगा।इस तरह बटन पर click करें।

2. अब दूसरा पेज open होगा। अपने business या website का नाम डाले।जैसे हमारी site है Topbestselling elactronic keyword आप google पर सर्च कर सकते हैं।और Topbestselling.in भी देख सकते हैं। इसी तरह आप अपनी site का नाम डाले।

 3. आप यहाँ loction set कर सकते हैं।दो option आपके पास हैं।हमने अपनी site के लिए india set किया है।आप अपने business के हिसाब से location set करे।
 4. अगर आपकी कोई shop या रेस्टोरेन्ट है या आप घर से ही कोई सर्विस प्रोवाइड करवा रहे हैं तो एरिया सेट कर सकते हैं।क़ि आपकी सर्विस किस किस एरिया में उपलब्ध है।
 5. अब अपने business की category set करें।ये बहुत ध्यान से करें क्योंकि जब कोई google में सर्च करें तो आपकी वेबसाइट या business दिखना चाहिए।
6. यहाँ phone number डाले।अगर आपकी कोई website है तो वो डाले।
 7. आपकी listing complete हो गई है।

8. आप चेक कर ले अगर address रह गया है तो जरूर डाले।वर्ना card नही आएगा।
9. अब इस तरह का पेज open होगा आप जिस नाम से card मंगवाना चाहते हैं वो नाम डाले। और नीचे mail पर click करें।
 10. इस तरह का पेज open होगा।जिसमे adress और आपका नाम होगा।continueपर click करें।
 11. आपका card आने में 2 हफ्ते लग सकते हैं। इस तरह का कार्ड by post google की तरफ से आएगा। इसके अंदर जो पिन नंबर होगा उसे आप google my business के पेज में जा कर डाले और varify पर click कर दे।

पिन डाल कर site या business को varify कर लीजिये आप की site, business, shop जो कुछ भी है वो google सर्च में आने लगेगा।
 I hope ये पोस्ट आपके लिए useful होगी।
-–>