< >–>

How to create website on Google my business.

Sahajjob.in

How to create website on  Google my business

Google my business का नाम आपने सुना ही होगा।क्या कभी use किया हैं।google mybusiness को पूरी तरह समझने के लिए ये पोस्ट पढे।How to list website or business on google my business.

 Google my business website.

Google my business पर website create करना बहुत असान है।अगर आप अपनी website या business को grow करना चाहते हैं तो आपको google my business पर register जरूर करना चाहिए और google पर website भी create करनी चाहिए।

आप जब भी कोई website बनाते हैं तो उसे google पर submit करते हैं और Rank करवाना चाहते हैं ।अगर आप google पर ही अपनी website बना लेंगें तो उसके Rank करने के चांस ज्यादा होंगे।

Topbestselling.inहमारी website है।google my business पर हमने Topbestselling elactronicsनाम से website list करी अब जब भी topbestselling .in या topbestselling elactronics कोई सर्च करेगा तो page, site दोनों rank करेंगे। इसी तरह से आप अपनी  website google पर बना कर rank कर सकते हैं।

Google my business website के फायदे / uses.

Google सबसे बड़ा search engine है।रोज करोड़ो लोग google पर कुछ न कुछ search करते हैं। इसी लिए अगर आप कोई student हैं, housewife हैं या कोई business men अपनी website google पर बना कर online earning कर सकते हैं।

1. आपकी website,google में जल्दी rank करेगी।
2. Website आप free में बना सकते हैं।अगर चाहे तो सिर्फ domain खरीद ले।वर्ना साईट बिना domain के भी रैंक करेगी।
3. Google my business पर Website बनानी बहुत आसान हैं।
4. इस website को आप बहुत आसानी के साथ oprat कर सकते हैं।
4. Google my business website में आप location भी add कर सकते हैं।
5.इस website में आप offers और event भी create कर सकते हैं।
6. Products photo add कर सकते हैं।picturs के जरिये भी लोग आपकी site तक पहुँच सकते हैं.

Create website on Google my business .

How to create website on google my business.

Google my business में आप बड़ी आसानी के साथ आप site बना सकते हैं और rank भी कर सकते हैं।अगर आपने google my business में register कर के varify कर लिया है तो dashboad में आपको info का और website का option मिलता है।यहाँ जा कर आप website create कर सकते है। बस 2 मिनट ही लगते हैं क्योंकि google के पास आपकी business details होती हैं। google आपके business name से ही आपकी site create कर देता है।

लेकिन अगर आपने google my business में register नहीं किया है और आप diract site create करना चाहते हैं तब भी कर सकते हैं।
Google my business के पेज पर जाना होगा।यहाँ left side में three line पर click करें।न्यू पेज open होगा।

इस पेज पर website पर click करें।
इस तरह का पेज open होगा। यहाँ अपनी website का नाम डाले।

अब यहाँ अपने business की category selact करें।जैसे हमारी site sahajjob.in online earning और business के बारे में है।आप अपनी category डाले।
Location सेट करें क़ि किस country को belong करते हैं।
बस अब यहाँ अपना नाम डाले जिस नाम के आप अपनी postel डाक मंगाते हैं।google आपको कार्ड भेजेगा जिसमें पिन नंबर होगा। जिस से आपकी site varify होगी।उसके बिना आप google search में नहीं आ सकते।आप अपना नाम डाल क्र mail पर click कर दीजिये।2 हफ़्ते में आपके घर एक कार्ड आएगा। 
Note--यहाँ हमने adress page नही डाला लेकिन आपके पास option आएगा।उसी adress पर google आपको card भेजेगा।

इस तरह आप google my business पर अपनी website create कर सकते हैं।
-–>