Web series Netflix "don't come home" Must watch awesome story
अगर आप suspense stories पसंद करते हैं तो ये web series आपको पसंद आयेगी। Netflix पर आप इसे देख सकते है।जब हम horror movie या series चुनते हैं तो भयानक दृश्यों की कल्पना करते हैं। लेकिन यहाँ कुछ ऐसा नही लगा। जो कि मेरे लिए तो अच्छा है।
इस web series का नाम है "don't come home" 6 episod वाली इस seires मे आपको last के 5 मिनट में पता चलता है कि suspense क्या है बल्कि उसके बाद भी आप काफी कुछ सोचते रह जाते हैं तो है न मस्त।
Horror movie
"Don't come home " एक छोटी बच्ची जिसका नाम "मिन " है के गुम हो जाने की कहानी है। जो अपनी माँ "वरी "के साथ अपनी नानी के पुराने घर में आती हैं। वहाँ कुछ अजीबो गरीब डरावनी घटनाएं होती हैं। बच्ची वहाँ रहना नहीं चाहती, रहना माँ भी नहीं चाहती लेकिन मजबूर है।
"वरी" अपनी बेटी को लेकर अपनी माँ के पुश्तेनी घर में आती हैं और उसकी बेटी और वो उस घर में बिकुल्ल अकेले है। वरी बहुत दुखी है अपने पति की वजह से।" मिन " को कमरे सुलाने के बाद वो नीचे हॉल मे आ जाती हैं और dirink करते हुए अपने पति से साथ बिताए हुए समय को याद कर के दुखी होती हैं। तभी उसे" मिन "के चीखने की आवाज आती हैं वो उपर की तरफ भगती है। दरवाजे के बाहर से देखती है कि पलंग हवा में झूल रहा है। वो बच्ची को पुकारते हुए कमरे में जाती हैं तो देखती है हर चीज़ हवा में स्थिर है लेकिन बच्ची कहीं नहीं है।
Horror web series
यही से story शुरू होती हैं। वो बच्ची की missing report police station मे लिखवाती है। एक महिला police officer जो खुद pregnant है इस मामले की तहकीकात करती हैं। सच में कहानी बहुत अच्छे से बंधी हुई है। अंत जान कर आप हैरान रह जायेंगे। तो must watch on Netflix web series "don't come home"
I hope आपको ये series जरूर पसंद आयेगी।
Tage- web series, Netflix, horror movie, don't come home
0 Comments