< >–>

PNB Housing finance RD plan with 7 to 7.35 % rate of intrest.2020.

Sahajjob.in

आज की पोस्ट में हम PNB housing finance fixed deposit के बारे में बात करेगें। जब भी आप FD, RD या किसी भी तरह की scheme में invest करते हैं तब एक बार उस की website पर visit जरूर करें।इस पोस्ट के end में हम आपको link दे देँगे।आप site पर जा कर जरूर चेक करें FD में आपको कितना फायदा हो रहा है।

इस पोस्ट में हम डिटेल से बात करेगें क़ि PNB housing finance FD आपको कितना proffit दे रही है।और इसके दूसरे benefit क्या हैं।अगर आप एक मुश्त पैसा इन्वेस्ट करने के इच्छुक हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Why you choose PNB housing finance fixed deposit plan.

FD करना आपके लिये एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है।अगर आप बाजार के उतार-चड़ाव में ना उलझ कर एक निश्चित समय के लिये अपना पैसा एक अच्छी बयाज दर के साथ जमा करना चाहते हैं तो आप FD कर सकते हैं।यहाँ FD करने के आपको क्या फायदे हैं चलिये देख लेते हैं।

PNB housing finance Rates of intrest.

जब भी आप कहीं अपना पैसा invest करना चाहते हैं तब पहले एक ही सवाल करते हैं।Rates ofintrest कितना मिलेगा। यहाँ आपको एक साल की FD पर 7.00% ब्याज मिलेगा। और ये intrest rate july 2020 में update हुआ है।
नीचे चार्ट में आप देख सकते हैं क़ि कितने समय की FD पर आपको कितना intrest rate मिल रहा है। एक से दो साल की FD पर आपको 7% मिल रहा है। दो से तीन पर भी 7% ही मिलेगा। तीन से चार साल की FD पर 7.15% मिलेगा। चार से पाँच साल पर भी 7.15% ही मिलेगा। पाँच साल से छः साल पर 7.25% मिलेगा। छः साल से ऊपर की FD पर 7.35% का ब्याज आपको मिलेगा।
अगर आप अपनी FD पर मिलने वाले ब्याज को अपने खाते में monthly, quarterly,half yearly या yearly डलवाना चाहते हैं तब rates of intrest कितना मिलेगा आप नीचे चार्ट में चेक कर सकते हैं।
Fixed Deposit Interest Rates (upto ₹5 crore)
Tenure (Months)Cumulative Option* ROI (p.a.)Non-Cumulative Option ROI  (p.a.)
ROI (p.a.)Tentative yield to maturityMonthlyQuarterlyHalf YearlyAnnual
12 – 237.00%7.00%6.75%6.80%6.85%7.00%
24 – 357.00%7.25%6.75%6.80%6.85%7.00%
36 – 477.15%7.67%6.90%6.95%7.00%7.15%
48 – 597.15%7.95%6.90%6.95%7.00%7.15%
60 -717.25%8.38%7.00%7.05%7.10%7.25%
72 – 847.35%8.84%7.10%7.15%7.20%7.35%
1207.35%10.32%7.10%7.15%7.20%7.35%


Premature withdrawal.

  • हर policy का locking period कम से कम 3 महीने का होता है।अगर आपको पैसे की जरुरत पड़ती है तो आप 3 महीने बाद निकाल सकते हैं। अगर आप चौथे महीने के अंडर पैसा निकालते हैं तब आपको सिर्फ 4% rates of intrest मिलेगा।
  • अगर आप 6 महीने बाद अपना पैसा निकालते हैं तब आपका सिर्फ 1% ब्याज कटेगा।जो ब्याज policy लेते वक़्त तै होगा उसका 1% कम मिलेगा।

TDS Deduction.

अगर आपको मिलने वाला intrest 5000 रूपये से ज्यादा है (एक financial year)  तो आप का TDS कटेगा।उसके लियें आप 15H फॉर्म भर सकते हैं। तब आपका TDS नहीं कटेगा।

Loan facility on FD.

आप अपनी FD पर loan भी ले सकते हैं।लेकिन आपको आपके जमा किये हुये principal amount का 75% लोन मिलेगा।और जितना rates of intrest आपको FD पर मिल रहा है उस पर 2% आपको और ज्यादा देना होगा।

Nomination.

आपको Nomination की सुविधा भी मिलती है।आप अपनी FD में जिसे चाहे nomini बना सकते हैं।लेकिन अगर आपका nomini बालिग है तब हम आपको सलाह देंगे क़ि आप joint FD लें।
PNB housing finance FD click on link and get details.

senior citizens intrest.

PNB housing finance senior citizens को 0.25% rates of intrest ज्यादा देता है।

Documents requires.

  • One passport size photo.
  • Pan card self-sign.
  • Aadhar card ya voter id card self-sign.
उम्मीद है आपको इस पोस्ट से कुछ जानकारी मिली होगी।इसी तरह की जानकारी के लिये पढ़ते रहे। www.sahajjob.in

Post a Comment

0 Comments

-–>