< >–>

How to create Lowpoly art without photoshop.How to create Lowpoly background & photo.

Lowpoly art work कैसे बनाये ।

How to create Lowpoly art in illustrator.Lowpoly art generator. how to Drow Lowpoly from hand.how to make Lowpoly art background.

1980 के दशक मे 3D फिगर की शुरुआत हुई और वीडियो video game बनाने के लिये low poly आर्ट वर्क का इस्तेमाल शुरू हुआ । और आज ये टेकनिक technic बहुत ज्यादा विकसित हो चुकी हैं।

वीडियो गेम में low poly का इस्तेमाल तेजी से प्रस्तुतिकरण के कारण किया गया था। आप low poly को एक विशेष प्रकार के मोज़ेक के रूप में जान सकते हैं जो बहुभुज आकार (त्रिकोण triangal अब तक सबसे आम हैं) का उपयोग करता है।
Low poly मे आप त्रिकोण यानी triangal को छोटा या बड़ा कर के इस तरह से आपस मे जोड़ते है कि कोई वास्तविक चित्र फ़ोटो बन जाये।त्रिकोण triangal की संख्या number वा आकार size आप बड़ा या घटा सकते हैं।
Low poly art work के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जिनका use कर के आप अपना low poly photo बना सकते हैं। low poly art अब बहुत विकसित हो चुका है बहुत सारे app भी आ चुके हैं जो बिना मेहनत के ही आपकी upload की हुई photo से low poly art work बना कर दे देगा।

Low poly photo कैसे बनाये। How to create Low poly photo।

Low poly photo बनाने के बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जैसे iA या photoshop,Adove आदि।लेकिन यहाँ काम करने के लिए आपको इन सॉफ्टवेयर की knoledge होनी बहुत जरूरी हैं।लेकिन जिन लोगो को photoshop या Adove मे काम करना ना आता हो उनहे निराश होने की कोई जरुरत नहीं हैं।हम यहाँ कुछ ऐसी online site बता रहे हैं जिन पर जा कर आप बड़ी आसानी के साथ अपना low poly आर्ट वर्क बना सकते हैं।

Read this---5 photo editors for android mobile phone

Snapbuilder.com पर जाये और अपनी कोई फ़ोटो सेलेक्ट करें जिसे आप low poly art मे convert करना कहते हो।left मे restart buttan पर click करें।upload बट्टन पर येलो कलर का राईट का sing का निशान आ जायेगा अब photo selacte करें।

Read this--How tocreate shadow photos


Algoritham buttan पर क्लिक करें।यहाँ आपको 3 option मिलेगें।आप बारी बारी से तीनों option पर click करें और अपनी फ़ोटो को चेक करें कि फ़ोटो के polygon mash यानी triangal कितने बड़े हैं और फ़ोटो कैसा दिखता है। triangal इतने बड़े या छोटे होने चाहिए की फ़ोटो अच्छी दिखे और समझ मे आये वर्ना low poly आर्ट बनाने का कोई फायदा नहीं हैं।

  • आप फ़ोटो के triangal reduce बट्टन दबा कर बड़े या छोटे कर सकते हैं।




  • जब आप की low poly फ़ोटो बन जाये तो आप उसे download कर सकते हैं।

तो आपने देखा की आप कितनी आसानी के साथ low poly फ़ोटो आर्ट बना सकते हैं।और इस फ़ोटो को आप फ़ोटो selling साईट पर जा कर sell कर के earning भी कर सकते हैं।
कोई सवाल हो तो नीचे comment जरूर करें।

Post a Comment

2 Comments

  1. Extraordinary blog! Do you have any bits of learning for throbbing creators? I'm expecting to start my own specific blog soon yet I'm to an unbelievable degree lost on everything. Would you incite beginning with a free stage like WordPress or opt for a paid decision? There ar such a liberal variety of selections out there that i am utterly swamped .panseva Your journal control my utilization perfect to the plain finish, which isn't with everything thought about a sensible improvement!! A commitment of gratefulness is all at once for the quality journal.

    ReplyDelete
  2. An intriguing discussion will probably be worth comment. I do believe that you simply write more on this topic, may possibly not be described as a taboo subject but usually consumers are there are not enough to talk on such topics. To the next. Cheers https://royalcbd.com/how-to-make-cbd-gummies-at-home/

    ReplyDelete

-–>