< >–>

How to grow Green Cardamom plant at home.घर पर हरी इलाईची का पौधा कैसे उगायें।

Sahajjob.in

How to grow Green Cardamom plant at home.घर पर हरी इलाईची का पौधा कैसे उगायें।

How to grow Green Cardamom plant at home.

आज हम हम earning के बजाये कुछ ऐसा सीखेंगे जो हमारे मन को सुकून पहुँचाएगा।हम घर पर ही हरी इलाईची उगना सीखेगें। ये आपके बच्चों के लियें भी एक अच्छी activity हो सकती है।हरी इलाईची का पौधा उगना बहुत ही आसान है।अगर आपको बाग़वानी का शोंक है तो ये जरूर ट्राय करें।

हरी इलायची (green cardamom) के फायदे।

  • अगर आपके मुँह से बदबू आती है तो हरी इलायची चबा कर खाये बदबू दूर हो जायेगी।
  • तनाव से मुक्ति-अगर आप हर वक़्त तनाव में रहते हैं तो 2 से 3 दाने हरी इलाइची के मुँह में डाल कर धीरे धीरे चबाये।हार्मोन्स चेंज होंगे और आप स्ट्रेस फ्री फील करेगें।
  • फेफड़ों की बीमारी में लाभदायक।हरी इलाईची रक्त संचार बढ़ाती है।जिसके कारण आप खांसी,अस्थमा,सांस की बीमारी,खांसी,जुखाम आदि में आराम पाते हैं।
  • रक्तचाप blood pressure नियन्त्रण में रहता है।
  • कब्ज constipation को भी हरी इलाइची दूर करती है।हरी इलायची को पानी में उबाल लें और उस पानी का सेवन करें।आपको फायदा होगा।
 ये थे हरी इलायची के कुछ फायदे benifit. अब इस नयाब पौधे को घर में लगाना भी सीख लेते हैं।

How to grow green cardamom plant at home.


  • 8 से 10 हरी इलाइची लें।उनको छील कर उनके उनके बीज /दानों को कटोरी में निकाल कर रख लें।
  • 2 घंटे के लियें हरी इलाइची के दानो को पानी में भिगों दे। दाने फूल जाएं तो उन्हें पेपर पर निकाल लें।
  • अब इन पौधो की मिट्टी तैयार करें। 50% नार्मल मिट्टी,20 % रेत 30 %खाद मिला कर मिट्टी तैयार कर लें।
  • आप इनकी पौध कहीं भी लगा सकते हैं। छोटे गमले,या प्लास्टिक के गिलास उनके नीचे पानी निकलने के लियें छेद कर ले या पौधो के लिये छोटे छोटे पॉट भी मार्केट में मिलते हैं जो 5 रुपये के होते हैं।
  • पॉट में मिट्टी डाले उसे दबा कर हल्का सा पानी का स्प्रे करें। अब एक एक पॉट में 7 या 8 दाने डालिये।दाने डालने के बाद दुबारा से थोड़ी मिट्टी डाले और पानी का हल्का सा स्प्रे करें।
  • पॉट या गमले को गर्म स्थान पर रखें।क्योंकि हरी इलाइची के पौधे गर्म जगह पर जल्दी उगते हैं।
  • 8 से 9 दिनों में आपके इलाइची के छोटे छोटे पौधे उगने शुरू हो जायेंगे।
इस तरह आप अपने घर पर ही हरी इलाइची के पौधे ऊगा सकते हैं।इन्हे पक्षियों से बचाये।कई बार पक्षी इन्हें चुग कर खा भी जाते हैं।फिर आप इंतजार ही करते रह जायेगे।

Post a Comment

0 Comments

-–>