< >–>

How to parmote affiliate product on blog/website.

How to parmote affiliate product on blog/website.

How to parmote affiliate product on blog/website.

How to parmote affiliate product on blog/website.

आज की पोस्ट में हम discus करेंगे की affiliate product या affiliate sarvice को हम अपने ब्लॉग पर parmote कैसे करें.
Blog पोस्ट को google में 24 घंटे में rank कैसेइ करवाये।
Choose bestselling product. car & vihcals accessories

ये disital time है सब कुछ online ख़रीदा और बेचा जाता है।आपने भी किसी site की affiliate मेम्बरशिप ले रखी होगी। वो कोई प्रोडक्ट भी हो सकता है और सर्विस भी हो सकती है।
आप अपने blog पर जिस affiliate product को Parmote करना चाहते है उसे सोच समझ कर choose करें।
Affiliate product को facebook पर parmote कैसेइ करें
  • आपके ब्लॉग की ट्रैफिक कहाँ से ज्यादा आती है।यानि india, UK या other contry.
  • Product ऐसा चुने जिसकी सभी को जरुरत पड़ती हो।
  • आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है।
  • प्रोडक्ट किस age group के लिए है।
  • Product price affordability.

Affiliate product और service को blog पर parmote kaise kare.

Some important tips for parmote affiliate product on blog.

1. Write a review post.

अगर आप affiliate product का प्रमोशन करना चाहते है तो ये tip आपके बहुत काम आयेगी जिस भी प्रोडक्ट को आपने परमोट करना है उस पर एक अच्छी सी पोस्ट लिखे।प्रोडक्ट की खूबियां और कमियां डॉनओ बताइये लैकिन खूबियां ज्यादा बताये।पोस्ट के लास्ट में अपनी तरफ से प्रोडक्ट को recamand जरूर करें कि" में आपको ये प्रोडक्ट खरीदने के लिए recomand करूँगा"
पोस्ट में 2 से 3 जगह प्रोडक्ट link जरूर दे।हो सके तो पोस्ट शब्दों को ही link में बदल दे ।ऐसा करते है तो 7 से 8 बार link जरूर दे।और इस पोस्ट को हमेशा featured post में रखें।
Very cheap webhosting

2.Coupon coad का इस्तेमाल करें.

 हर इंसान बचत करना चाहता है तो प्रोडक्ट के प्रमोशन में जब पोस्ट लिख रहे हो तो coupon जरूर डाले। इसके लिए आप vcommosion पर जा सकते हैं और अगर नहीं जाना तो तो लिंक डाले"discount coupon coad के लिए apply करें" और इसमें अपना affiliate link डाल दे।इस पोस्ट को featured पोस्ट में रखें ताकि वो हमेशा लोगो को नज़र आये।

3. Banner ads का इस्तेमाल करें

Banner हमेशा से सभी को attract करते हैं तो अपनी blog पोस्ट में banner ads का इस्तेमाल जरूर करें।साइड बार में भी banner ads लगाये।ये जरूर काम करते है।अपने blog की ट्रैफिक का भी ध्यान दे हफ्ते में 5 पोस्ट जरूर डाले आपका ब्लॉग जरूर grow करेगा।तभी आपको earning होगी।
Bluehost hosting

4.Gif ads का इस्तेमाल करें.

Gif बहुत attractive लगती हैं।आपको internet पर बहुत सारी gif making side मिल जायेगी।gif बनाने के बाद आप उसमे अपना affiliate link डाल दे।इस gif को आप blog post और side bar दोनों में लगा सकते हैं।
इस तरह से आप अपने blog के जरिये अपने affiliate प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं।
कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments

-–>