< >–>

महामारी के दौर में भयंकर बाड़ का संकट आज की ताज़ा खबर News update.



महामारी के दौर में भयंकर बाड़ का संकट news update.आज की ताज़ा खबर.

उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे भारत में बाड़ से तबाही।करोना महामारी इस वक़्त पूरे विश्व में फैली हुई है।ऐसे संकट के वक़्त नदियों का पानी उफान पर है और भयानक बाड़ ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।इस दोहरी मार  से लोगो को बचाने में प्रशासन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राहत वा बचाव दल को खुद को करोना संक्रमण से भी बचाना है और लोगो को बाड़ से भी बचाना है।इस कारण राहत कार्यो में दिक्कतें आ रही है।

ब्रह्मपुत्र नहीं का पानी अपने उफान पर है।गाँव के गाँव पानी में समां गए हैं। 4 से 5 फीट से ज्यादा गहरा पानी बह रहा है।पुल टूट गए हैं। गोला घाट में तबाही। गाँव को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पानी में डूबी। लेकिन जिंदगी बचाने की लोग लगातार कोशिशें कर रहे हैं। NDRF की टीमें लोगो को राहत पहुचाने में लगी हुई हैं।

असम के बाद बिहार के पश्चमी चंपारण जिले में भी बाड़ की तबाही।NDRF की टीमें लोगो को बचाने में लगी हुई हैं।
उत्तराखंड के बागेश्वर में एक युवक सरयू के पानी में बाह गया।लोगो ने मदत करने की कोशिश करी लेकिन बहाव इतना ज्यादा था क़ि युवक पानी में बह गया।अब तक उसका कोई पता नहीं लग सका है।
Latest खबरों के लियें search करें sahajjob.in

Post a Comment

0 Comments

-–>