< >–>

Kisan vikas patra || post office investment ||grow money ||

Kisan vikas patra || post office investment ||grow money ||

Sahajjob.in

Kisan vikas patra KVP किसान विकास पत्र.

अगर आप अपने पैसे को दुगना करना चाहते हैं। अगर एक खास time period के बाद आपको पैसो की जरुरत पड़ने वाली है और इस वक़्त आपके पास इकट्ठे इतने पैसे नहीं है क़ि आप भविष्य के लिये invest कर सकें।ये तीनों point अगर आप के साथ भी हैं तो ये पोस्ट आपके लिये है।

हम post office की योजना किसान विकास पत्र की बात कर रहे हैं।इस से पहले भी हम इस topic पर पोस्ट लिख़ चुके हैं।ये दूसरी post हम इस लिए लिख रहे हैं क्यों क़ि KVP हमें एक best Policy लगी उन लोगों के लियें जो एक साथ ज्यादा पैसे invest नही कर सकते।

Kisan vikas patra. भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली  सुरक्षित योजना है।अगर आप आज छोटी बचत करते हैं तो कल आपको उसका सही return मिल जायेगा।आज हम इसी topic पर बात करेगें क़ि किस तरह सिर्फ रोज़ के 65 रुपये बचा कर आप एक time period के बाद 4000 रुपये महीना पा सकते हैं।पहले policyके बारे मे जान लेेते हैं।

किसान विकास पत्र क्या है और इसके क्या फायदे हैं।

  • KVP भारत सरकार की एक सुरक्षित post office योजना है।
  • इस policy में आपको आपका पैसा दुगना हो कर मिलेगा।
  • KVP में आपको पैसा एक मुश्त जमा करना होगा।
  • इस वक़्त जो ब्याज दर चल रही है उसके अनुसार आपका पैसा 124 माह में दुगना होगा। (10 वर्ष 4 माह)
  • इस वक़्त 6.9 की ब्याज दर आपको मिलेगी।
  • Locking period 30 माह का है।यानी 2 वर्ष 6 माह अगर आप अपना पैसा समय से पहले निकलना चाहते हैं तो 30 माह बाद निकाल सकते हैं।
  • किसान विकास पत्र 1000 से शुरू होते हैं।ज्यादा की कोई लिमिट नही।
  • TDS और tax tax benifit नहीं है।
  • अगर आपका intrest incom टैक्स के अंतर्गत आता है तो कटेगा।
  • नॉमिनेशन और जोइंड अकाउंट भी आप खोल सकते हैं।
  • आपका पैसा बैंक की अपेक्षा post office में ज्यादा सुरक्षित है।
  • ये policy आपको post office से ही मिलेगी।
आप ऊपर लिंक पर click कर के इस policy के बारे में ज्यादा जान सकते हैं।अब हम जान लेते हैं क़ि रोज़ छोटी से बचत कर के आप हर महीने 4000 कैसे प् सकते हैं।

किसान विकास पत्र से हर माह 4000 कैसे पाये।

हर व्यक्ति की आमदनी इतनी नहीं होती है क़ि वो एक साथ हजारों रुपयो की policy करा सके।लेकिन भविष्य में खर्च सभी के होते हैं और सभी चाहते हैं की उनका भविष्य आर्थिक दृष्टिकोण से सुरक्षित हो।
आप आज से ही अपने घर खर्च में से 65 रुपये बचाना शुरू कर दे। 65×30=1950 रुपये हुए।उसमे 50 रुपये और मिला कर अगर आप हर माह 2000 रुपये का किसान विकास पत्र खरीदते हैं। और आप इसको अपनी आदत में शामिल कर ले।रोज़ के 65 रुपये आपको खलेगे भी नहीं आप पर पैसे जमा कारने का कोई जोर नहीं होगा।
अगर आप 10 वर्ष या जब तक आप चाहे इस KVP पत्र की खरीदारी करते रहे।आपको 10 वर्ष 4 माह बाद हर महीने 4000 रूपये मिलने शुरू हो जायेगे।आप खुद सोचिये ये पैसा आपको कितना फायदा पंहुचायेग। आगे बढ़ने का ये एक तरीका हो सकता है।उम्मीद है आपको पसंद आया होगा। ईएसआई तरह की usfull जानकारी के लिये पड़ते रहें sahajjob.in आप कमेंट कर के बता भी सकते हैं क़ि आपको किस topic पर जानकारी चहिये।
इन्हे भी पढे --

Post a Comment

0 Comments

-–>