< >–>

Post Office Monthly Income Scheme .Get 2,850 par month.No risk.

Sahajjob.in

Post Office Monthly Income Scheme.

Tage - MIS, post office income, monthly income, passive income.


Monthly income हमारी life में बहुुुत important है। क्योंकि हम रोज़ अपनी जरूरतों पर खर्च करते हैं। कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जब हम अपनी जरुरत की कोई चीज़ न खरीदते हो। हमारे पास कितना भी पैसा क्यों ना रखा हो monthly income यानी हर महीने की आमदनी बहुत जरूरी है। ये एक तरह का बजट होता है जो हमारे खर्चों को नियंत्रित करता है। क़ि इतनी हर महीने की हमारी income है और हमें इसी में अपने खर्चो को adjust करना है।

आप में से बहुत सारे लोग अपने पैसे को मोटे ब्याज़ पर देते होंगे। इस तरह से कुछ समय तक ही आप मुनाफा काम सकते हैं। लेकिन इस तरह के पैसे का risk 90%रहता है। जिस व्यक्ति को आपने अपना पैसा बयाज पर दिया है अगर वो आपका पैसा ले कर भाग गया तो आप फायदे के बजाये नुकसान में आ जायेगे।

अगर आप भी अपने पैसे को इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं या intrest पर देने की सोच रहे हैं जिस से आपको हर महीने आमदनी हो तो हम आपको यहाँ एक ऐसी  post office monthly income scheme के बारे में बताने जा रहे हैं जिस में आपको हर महीने अच्छा खासा profit होगा और risk 0% है। तो आईये details में समझते हैं post office monthly income plan को।

Benifit of post office monthly income plan.

1. Bank की अपेक्षा post office में rate of intrest ज्यादा होता है।

2. हर महीने पैसा आता है। Ragular income होने से आप के जीवन में आर्थिक सुरक्षा रहती है।

3. पैसा  खोने का  Risk 0% होता है।

4. समय समय पर आपको नये investment plan पता चलते रहते हैं जिन से आप future में फायदा उठा सकते हैं।

5.  जितनी income plan मे तै हुई है उससे कम आपको नहीं मिलेगी।मतलब income fluctuations risk नहीं है।

6. अपनी उम्र के हिसाब से plan चुन कर आप ज्यादा फायदा लें सकते हैं।

Monthly income plan rate of intrest.

 जब भी हम कोई investment करने की सोचते हैं तो पहले rate of intrest जानना चाहते हैं।तो इस monthly income plan में आपको  7.6 % का rate of intrest मिल रहा है जोकि बैंक से ज्यादा है। आपका
पैसा सुरक्षित भी रहेगा ओर आप फायदे में भी रहेंगे।

Time period of investment.(term)

आइये कुछ point cover करते हैं।
  1. आपको post office monthly income से फायदा लेने के लियें 5 साल के लिये पैसे को इन्वेस्ट करना होगा। (5 year money invest plan) 
  2. अगर आप अपना investment समय से पहले निकलवाना चाहते हैं तो 1 साल के बाद निकलवा सकते हैं। लेकिन 2 और 3 साल में 2% penalty charge देने होंगे। 4 और 5 साल 1% penalty charge होगा।
  3. Minimum investment 1000 और maximum 4.5 lakh कर सकते हैं।
  4. Joint account में 9 लाख तक रख सकते हैं।
  5. घर के नाबालिक बच्चों का account भी आप खुलवा सकते हैं।
  6. एक शहर से दूसरे शहर में transfer होने पर आप account को बड़ी आसानी से trasfer कर सकते हैं।
  7. अपने account में नॉमिनी रख सकते हैं। जिसे चाहे उसे आप nominate कर सकते हैं।
  8. छोटे छोटे एक से ज्यादा account आप इस scheme के तहत खुलवा सकते हैं लेकिन एक व्यक्ति के investment का कुल योग 4.5 लाख होना चहिये।
  9. Investment  करने के एक महीने बाद आपको monthly income मिलने लग जायेगी।
Note - अगर आप 60 साल के ऊपर की age के हैं तब आप monthly income के लिये seniors citizens plan लें जिसमें rete of intrest 8.6 हैं।

How much monthly income you will get.

अब main point पर हैं हम जो सब जानना चाहेगें क़ि कितने investment पर कितनी monthly income मिलेगी। नीचे हम सिर्फ example दे रहे हैं आप कम या ज्यादा investment कर सकते हैं।उसी के हिसाब से आपको monthly income मिलेगी।

 Deposit Amount   Monthly income  
Rs 50,00  317 Rs
Rs 1 lakh   633 Rs
Rs 2 lakh  1,267 Rs
Rs 3 lakh   1,900 Rs
Rs 4 lakh   2,533 Rs
Rs 4.5 lakh  2,850 Rs
Rs 9 lakh joint  5,700 Rs
 

तो ये था आपका post office monthly income plan. आपका पैसा वैसे का वैसा रहेगा और आपको हर महीने आमदनी भी होगी। I hope आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी।इसे शेयर जरूर करें। 

Post a Comment

0 Comments

-–>