< >–>

25 मई से घरेलू हवाई यात्रा शुरू।लेकिन नियमो का पालन करना होगा। मुख्य खबरें।


  1. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने ऐलान किया क़ि 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा शुरू कर दी जायेगी। कुछ जरुरी उड़ाने ही खुलेंगी।लेकिन कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा। यात्री online बुकिंग कर सकते हैं।
  2. CM योगी ने कोंग्रेस बसों को दी मंजूरी। नखलऊ बसे भेजने को कहा। इस पर कोंग्रेस का कहना है क़ि जब मजदूर बॉर्डर पर फसें हैं तो बसें वहीँ से क्यों ना चले।
  3. 1 जून से 200 nonAC ट्रेन चलेगी। यहाँ भी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
  4.  देश में करोना संक्रमित लोगो की संख्या हुई 1 लाख 6000  पिछले 24 घंटे में 5611नये मामले सामने आये।
  5. पिछले 24 घंटे में करोना से 140 लोगो की जान गई देश में करोना से कुल मारने वालो की संख्या हुई 3303
  6. अहमदबाद करोना का हॉट स्पॉट बना कुल करोना मरीजो की संख्या 8945।अब तक 575 लोगो की मौत।
  7. बिहार में खुली कपड़े की दुकाने ।ग्राहक न आने से दुकानदार निराश।
  8. लखनऊ में खुलेगे कल बाजार एक दिन दाई तरफ की दुकाने खुलेगी एक दिन वाई तरफ की दुकाने खुलेगी।
  9. बनारस में खुली पान की दुकाने। पान के शौकिनो में ख़ुशी की लहर।
  10. पश्चमी बंगाल में अम्फान से तबाही।भारी बारिश और तूफ़ान से सड़को पर पेड़ गिर गए और पानी भर गया लोगो के घरो में भी पानी भर गया।1 दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत।राहत कार्यो में आ रही है मुश्किलें।
  11. उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत कलकत्ता में भारी तबाही।
  12. अम्फान से मची तबाही के आंकलन के लिये आज दिल्ली में होगी बैठक।

Post a Comment

0 Comments

-–>