< >–>

Carona vaccine latest update News.Covid19 vaccine कब तक आयेगी ?आज की खबर.



Carona vaccine latest update News.Covid19 vaccine कब तक आयेगी ?आज की खबर. News.

पूरे विश्व में लोग करोना महामारी से त्रासद हैं और बड़ी बेचैनी के साथ इसकी vaccine का इंतज़ार कर रहे हैं।किसी बीमारी का अगर इलाज़ सम्भव हो तो उस से डर नही लगता और अगर इलाज़ ना हो तो बीमारी के नाम से भी ख़ौफ़ होता है।
करोना की दवाई कब आएगी ? और अगर आ गई तो आम लोगो तक किस तरह पहुचेगी ? इसकी कीमत क्या होगी ?इस तरह के बहुत सारे सवाल हैं।
भारत में करोना का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था।अब तक के आँकड़ो पर नज़र डाले तो वो इस तरह हैं।
  • 1238635 करोना संक्रमित लोग भारत में।
  • 29861 लोगो की मृत्यु भारत मे।
  • 623857 पुरे विश्व में मारे जा चुके हैं।
  • 15250804 पूरे विश्व में करोना संक्रमित लोग।
भारत समेत कई देशो में करोना vaccine बनाने के ट्रायल चल रहे हैं।कुछ देश इसके दूसरे चरण में हैं।
Who का कहना है कहना है क़ि 2021 से पहले vaccine बनने की कोई सम्भावना नहीं है लेकिन अगर ये वैक्सीन बन भी गई तो लोगो तक पहुँचेगी कैसे ये बड़ा सवाल है।
कहा जा रहा है क़ि vaccine बनने के बाद उसका वितरण एक चुनोती हो सकती है।

Who का कहना है क़ि vaccine बनने के बाद 50% vaccine आर्थिक रूप से कमजोर देशो तक पहुचाई जानी चाहिए।अब उन देशो की वितरण व्यवस्था ऐसी होनी चहिये क़ि vaccine बिना किसी भेद भाव के जरुरत मंदो तक पहुँच पाये।

Globel intiacctual property right के तहत vaccine बनाने वाले को 14 साल तक design और 20 साल तक patent का अधिकार मिलता है।who इसका उपाय ढूंढ रहा है।

सभी देशो को अपनी व्यवस्था प्रणाली को सही करना होगा क़ि vaccine तैयार होने के बाद तुरंत सही वितरण होना चाहिएये। इस पर बहुत ज्यादा धयान देना होगा।भारत जैसे देश में ये और ज्यादा मुश्किल होगा।

सभी लोगो का आथिर्क स्तर अलग होता है यदि vaccine बहुत महंगी हुई तब गरीब लोगो को कैसे मिलेगी।इस पर भी कुछ निति नियम होने चाहिए ।सरकार को चिकित्सा प्रणली को इस तरह करना होगा क़ि बिना भेद भाव के vaccine जरुरत मंदो को मिल पाये।

Post a Comment

0 Comments

-–>