< >–>

लाहौर से करांची जाने वाला विमान लैंडिंग से 1 मिनट पहले दुर्घटना ग्रस्त।

Sahajjob.in


आज की ( 22/मई) दुखद खबर है।लाहौर से करांची जाने वाला पाकिस्तानी विमान लैंडिंग से 1 मिनट पहले कराची की मॉडल कालोनी पर दुर्घटना ग्रस्त हो कर गिर गया।बताया जा रहा है क़ि विमान लैंड करने ही वाला था की उसका सम्पर्क कण्ट्रोल रूम से टूट गया और वो रिहायशी इलाके पर जा गिरा।
विमान में 90 यात्री और 8 क्रू मेम्बर सवार थे। जिन्हें अस्पताल पहुँचाया गया है। विमान जिस रिहायशी इलाके पर गिरा वह के 7 से 8 मकान भी उसकी चपेट में आ गये। विमान गिरते ही भयानक शोलों में तब्दील हो गया चारो तरफ आग और काला धुँआ फैल गया।
कहा जा रहा है क़ि विमान दुर्घटना ग्रस्त होने से पहले विमान के पायलट ने कण्ट्रोल रूम को बताया क़ि लगता है विमान के इंजन में खराबी आ गई है।
ईद के लियें ये स्पेशल विमान चलाया गया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर के इस घटना पर शौक व्यक्त किया है और इस घटना की जाँच कराने का आदेश दिया हैं।ईद से पहले इस तरह की घटना बेहद दुखद है।

Post a Comment

0 Comments

-–>