Lockdown के कारण सभी रेल यातायात बंद थे।लेकिन इस खबर से आपको राहत मिलेगी क़ि रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेन चलाने की पुष्टि की है।
रेल मंत्री पीयूष जैन ने ऐलान किया है क़ि 1 जून से 200 यात्री ट्रेन चलाई जायेगी।ये ट्रेन गैर वतानुकूलित होंगी।और इन ट्रेन की बुकिंग onlin होंगी।इन ट्रेन की जानकारी रेलवे जल्दी ही लोगो को देगा।
साथ ही श्रमिक ट्रेन पर सफर के लिए अब राज्यो से कोई परमीशन नहीं लेनी होगी। मजदूरों की परेशानियों के मद्देनज़र ये फैसला लिया गया है।
0 Comments