![]() |
Tarot card reading |
कर्क, वृश्चिक, मीन cancer, scorpio, pisces rashifal।today horoscop।दैनिक राशिफल।tarot card reading।timeless
ये तीनो राशियां जल तत्त्व (water element)को repasant करती हैं। आज हम tarort card के माध्यम से इनका राशिफल जानेगें।
कर्क
किसी वादविवाद या झगड़े से बचे।आप अपने फैसले खुद लें दूसरों को ज्यादा बीच मे न डाले।आपके work place में कुछ लोग आपके पीठ पीछे आपकी काट कर रहे हैं।
आप पैसा औऱ रिश्ते दोनों को सहेजना चाहते हैं।लेकिन पैसे की वजह से ही आपके रिश्तों पर असर पड़ रहा है।लोंगो से आपकी social connectivity खत्म होती जा रही हैं। काम से विराम ले कर कुछ वक्त अपने परिवार वा दोस्तो के साथ भी बिताए।
किसी रिश्ते के लिए आप भगवान से प्राथना कर रहे हैं उसे मनाने की कोशिश भी करे।
स्वास्थ सामान्य रहेगा।आपको शारिरिक औऱ मानसिक शांति की जरूरत है।
वृश्चिक
मैन प्रसन्न रहेगा।कोई good news मिल सकती है।किसी नये कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।धन संबंधी मामले भी अच्छे रहेंगे।आप दिल और दिमाग दोनों से सोच कर लाइफ को बैलेंस कर लेगें।काम जो तकलीफे चल रही थी उनसे अब आप उभर रहे हैं।
प्रेम के लिए दिन बहुत अच्छा है।विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।आपके पार्टनर के साथ आप खुश रहेंगे।जो लोग विवाहित हैं और फैमिली प्लान कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा है।
स्वास्थ बहुत अच्छा रहेगा।मन और तन दोनों अच्छे रहेंगे।कुछ वक्त अपने लिए निकले अच्छा म्यूजिक सुने।आपका दिन शुभ हो।
मीन
मीन राशि आपको कोई प्रपोसल मिल सकता है।अपने काम को आप आगे बढ़ाना चाहते हैं उसके लिये आज प्यास करेगें।अचानक से काम बन सकते हैं कोई good news आपके इंतजार में है।अगर किसी रिश्ते या काम मे आपको खुद को फसा हुआ महसूस कर रहे थे तो आपको क्लेरटी मिलेगी।वक़्त आ गया है सच सामने आए। आप किसी भी काम को जल्दी करना चाहते हैं।बहुत ऊर्जा से भरे हुए हैं।काम आपका होगा लेकिन सोच विचार करे घर के किसी बड़े व्यक्ति से सलाह करे।
स्वास्थ ठीक रहेगा यदि कोई स्वास्थ सम्बन्धी परेशानी थी तो वो ठीक हो जाएगी।अच्छा भोजन ले वा योगा करे।इस से मन और तन दोनों स्वस्थ रहेंगे।
Tage -- cancer, scorpio, Pisces, rashifal, Tarot card reading, horoscope, astrology,Today rashifal, daniki rashifal
0 Comments