ऎश्वर्या रॉय बच्चन और उनकी बेटी अराध्या बच्चन की Covid19 रिपोर्ट positive आने की खबर है।विदित हो क़ि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहले ही carona positive पाये गए थे।और इस वक़्त वो नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं।अमिताभ बच्चन वा अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर बताई जा रही है।जया बच्चन की रिपोर्ट negative आई है।
अमिताभ बच्चन के बंगले को contentment zone घोषित कर दिया गया है।खबर है क़ि बंगले और आसपास के area को sanitize किया गया है।लोगो को बंगले के पास जाने से मना किया गया है।
ऎश्वर्या रॉय बच्चन अपनी बेटी के साथ अभी बंगले में ही है।अभी उन्हें अस्पताल में ले जाने की कोई सूचना नहीं है।जैसा क़ि आप जानते हैं 60 वर्ष से अधिक वा10 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए खास एहतियात बरतने को कहा गया था।इसके चलते बच्चन परिवार के स्वस्थ के लिए हम ईश्वर से प्राथना करते हैं।
0 Comments