< >–>

How to set-up GoDaddy custom domain in blogger website.

Sahajjob.in


How to set-up GoDaddy custom domain in blogger website.

How to set-up GoDaddy custom domain in blogger आपने भी GoDaddy से domain perches किया है और उसे आप अपनी blogger site मे add करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिये है।

How to add custom domain in blogger fome mobile phone.

What is custom domain ?

जब आप blogger पर कोई website create करते हैं तब आपकी site के नाम के आगे .blogspot.com लगा होता हैं।इसे sub domain कहते हैं जो blogger ने आपको दिया हैं। custom domain होता है .com ,.in , .net ,.org ,.xyz ,.info ect. जब आपकी site के आगे इस तरह का कोई domain लगता है तब उसे custom domain कहते हैं।

Custom domain के फायदे.

आप कहेगें इसका क्या फायदा है।हम क्यों पैसे खर्च करें।sub domain तो मिल ही रहा है फिर इसक़ी क्या इम्पोर्टेंस है। domain खरीदने के निम्नलिखित फायदे हैं।
  • आपकी website professional लगती है।
  • .com ,.in या अन्य domain वाली site को Google Adsense जल्दी approvel देता है।
  • Domain वाली site Google में जल्दी rank करती है।
  • Site के आगे domain लगा होने से लोग इसे जल्दी पहचानते है।
  • आसानी से आप अपनी site का नाम किसी को दे सकते है।
  • Adsenseके अलावा दूसरे ad नेटवर्क भी अपने ads लगाने के लिये जल्दी aprovel देते है।
  • Domain पुराना हो जाने पर आप इसे सेल भी कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • लोगो को domain वाली site का नाम जल्दी याद रहता है।

How to add Custom Domain in blogger website from mobile phone.

हमने अपना Domain Godaddy से खरीदा है।आप किसी भी अच्छी site से इसे खरीद सकते हैं। यहाँ हम अपना domain, mobile phone से blogger में सेट करेगें।आप में से बहुत से लोग मोबाइल से ही काम करते हैं या किसी कारण से लैपटॉप नहीं हो सकता इसी लिये हम blogger site का Custom domain mobile से ही सेट करेगें।
हम Step by step सीखेगें। आपने अगर अपने मोबाइल में एक से ज्यादा पेज open किये हुए हैं तो उन्हें बंद कर दीजिये।सिर्फ Godaddy और blogger website के दो पेज ही ओपन करें।

  • अपनी website में जा कर setting के option पर क्लिक् करें। "set up third-party URL for your blog" पर क्लिक करें।
  • एक न्यू पेज ओपन होगा। बॉक्स में www. के साथ अपना domain add करें।save पर क्लिक करते ही इस तरह पेज ओपन हो जायेगा।बॉक्स में आप देख सकते हैं। www समेत चारो coad आपको Godaddy के cname में add करने हैं।
  • अब आप Godaddy वाली site में जाकर आपके डोमेन के आगे जो DNS है उस पर क्लिक करें।


  • Record ओपन होगा।आप add के बटन पर क्लिक करें।
 एक बॉक्स open होगा उसने CNAME पर क्लिक करें ।ये बॉक्स ओपन होगा।उसमें host के नीचे www add करें।points के नीचे www के आगे वाला coad जो आपके blog में है उसे copy कर के पेस्ट करें। save पर क्लिक करें। अगर कोई Error show कर रहा है तो एक बार ऊपर जरूर चेक करें।CNAME add है उसके आगे www और host वाले box में @ लिखा है तो उसे हटा कर www के आगे वाला coad add कर के save करें। Error नहीं आएगा।
अब इसी तरह दूसरा CNAME add करे।www के नीचे वाला और उसके सामने वाला coad आपको दोनों box में add करना होगा।



  • अब वापिस blog में जा कर save पर क्लिक कर दे। आपका domain add हो गया है।लेकिन अभी Nameserver set जरूर करें। उसके लियें edit पर क्लिक करें।


  • अब setting instruction पर क्लिक्  करें।
  • आपको यहाँ 4 IPs address मिलेगें।इनको A में add करना है।

  • दुबारा से Godaddy के Record seaction में जाये।add बटन पर क्लिक करें। "A" selact करें। एक बॉक्स ओपन होगा।host की जगह @ डाले और points के नीचे server No add करें।आपको ब्लॉगर में दिए हुये चारो server No add करने हैं।

  • आप देख सकते हैं। चारो server No add हो चुके हैं।अब आप वापिस blogger में आइये।लास्ट एक tick करना है आपको।आपका domain पूरी तरह सेट हो जायेगा।
  •  जिस बॉक्स में domain है उसके नीचे एक tick करें।और save कर दे ।अब आप का custom domain पूरी तरह सेट हो चूका है।आप अपनी site open कर के देख सकते हैं।




I hope ये पोस्ट आपके लियें useful होगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

-–>