< >–>

4 Best adnetwork for blogger website. earn money from blog.


Sahajjob.in

4 Best adnetwork for blogger website. earn money from blog.

Tage - ad network for blogger , best ad network for small website, Ads for blogger site, ads for blogspot.
आपकी website blogger पर है और आपको अपनी blog पर ads लगा कर earning करनी है तो यहाँ हम 4 best adnetwork बताने जा रहे हैं जिन पर आपको approval बहुत जल्दी मिल जायेगा और अगर आपके website की traffice अच्छी है तो आप अच्छी ख़ासी earning भी कर पायेगें।

Blog पर Ads कब लगाये ?

आपको ad network के बारे में बताने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है क़ि आप ads से earning कैसे करेंगे। आप कितना भी अच्छा ad network अपने ब्लॉग या website पर लगा ले उस से आपको फायदा तब तक नहीं हो सकता जब तक आपके ब्लॉग पर google से traffice नहीं आता। क्योंकि ad network इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि ads पर click अलग अलग IPL adress से हो । कुछ ad network का model CPM,CPA होता है यानी 1000 click पर payment मिलता है और कुछ पर CPA यानी Action पर होने पर ही payment होता है। ऐसे में आप ads लगा तो लेते हैं लेकिन click न होने की वजह से आपकी कोई earning नहीं हो पाती।इस लिए अपने ब्लॉग पर ragular अच्छा contant डाले।

4 best ad network for blogger website.

1.CLICKAUD.com

  1. Clickaud एक best adnetwork है। 2B से ज्यादा daily impression हैं और 3.3M conversions हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं क़ि ये ad network कैसा हैं।

यहाँ हम mobile phone से ad network पर register करेगें।

1. CLICKAUD.com पर जा कर  side के three line पर click करें। और publisher पर click करें। एक form आपको मिलेगा जिसे आपको fill करना हैं।

2. अपने mail box में जा कर mail confirmation करें। अब दूसरा पेज open होगा ।site and zone पर click करें।

3. अब इस coad को अपनी blogger site में जा कर html में head के नीचे peste करें। site verify होने पर आपको अड़ coad मिल जायेग।

Ad format.

CLICKADU ads आपको बहुत सारे formate में मिल जायेगे। जैसे text ads, banners ads,video ads,popunders ads,push notification ads etc.

Payment option.

ये ad network आपको 4 payment withdrow option देता है।
Minimum payout 10$ है जो ePayments से ले सकते हैं।इसके अलावा webmoney, Paypal, Paxum है।

Payment time.

Payment weekly,twice a month और monthly होता है। यानी अगर आप एक हफ़्ते में ही 10$ कमा लेते हैं तो आपको 7 date को payment मिल जायेगी।
तो अब आप ये ad network use कर सकते हैं।
2. Adnow.com


Adnow एक best native ad network है। अगर आपकी साईट यहाँ approve हो जाती है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सख्तइ हैं।इसके लिये आपको पहले यहाँ register करना होगा।
Adnow.com.publisher पर जा कर register करें। एक form fill करें।अपने mail box में mail confirmation करें।इस तरह का एक पेज open होगा।पको यहाँ अपनी साईट submitt करनी होगी। जब आपकी site को approval मिल जाये तब आप widget coad add  कऱ सकते हैं।


Note---अगर is being moderated लिखा हुआ आ रहा है तो इसका मतलब है की आपकी site अभी approve नही हुई है।

Adnow payment option.

आप F.A.Q में जा कर हर तरह की जानकारी ले सकते हैं।यहाँ payment के बारे में जान लेते हैं।क़ि adnow paymentकैसे करता है।

Adnow से आप 4 तरह से payment recive कर सकते हैं।
Paypal- 20$
ePayments - 20$
Webmoney -20$
Bank/wire - 200$

F.A.Q में जा कर आप सभी तरह की जानकारी ले सकते है और अपनी site monetize कर सकते हैं।

Adsterra एक बहुत अच्छा adnetwork है।आप अपनी ब्लॉग में इसके ads लगा कर earning कर सकते हैं।
Adsterra का network 1913 में launched हुआ और तब से लेकर अब तक बहुत बड़ चुका है।
Adsterra के daily impression लगभग 10बम से ज्यादा हैं।आप इसके dashbord पर जा कर चेक कर सकते हैं।


Ad format.

Adsterra का ad network इस तरह का हैं। ये कई तरह के ads provide करता हैं।
Banners ads.
Popunders ads.
Direct link ads.
Pre-roll video ads.
Interstitial ads.

Payment option.

Adsterra 5 तरह के payment option देता है। Bitcoin, webmoney,Paypal,ePayments, Paxum,wire transfer.
Adsterra का minimum payout 5$ है जिसे आप ePayments से ले सकते हैं।
100 $ होने पर Webmoney, Paypal, Bitcoin से ले सकते हैं।
लेकिन अगर आप wire trasfer से payment लेना चाहते हैं तो आपके 1000$ होने चाहिए।
इस तरह आप adsterra ad network को use कर के अपने blog से पैसे कमा सकते हैं।
 publisher.limray.com


Limray.com से भी आप अपने blog को monetize कर सकते हैं। आप https://publisher.limray.com/ पर जा कर register करें।आपको यहाँ approval बहुत जल्दी मिल जायेगा। आपके mail box में आपको  mail मिलेगा वो आपको dashboard पर ले जायेगा।
वहाँ आपको अपनी site submitt करनी है।उसके बाद ads block पर click करें आपको ads के coad मिल जायेगे जिन्हें आप बड़ी असानी से अपनी website में लगा सकते हैं।
Limray का payout monthly होता हैं।अगर आपकी साईट पर traffic बहुत ज्यादा है तो आप इस ad network से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हमें 36 click के 2.08 पैसे मिले हैं।
पहले आप website submitt करें।फिर ads blocks par click करें।
Green buttan पर click कर के ad coad copy करें और अपनी site में जा करे html में लगा ले।आप पोस्ट में भी ads लगा सकते हैं और side bar में भी लगा सकते हैं।


इस तरह से आप limray.com से earning कर सकते हैं।
-–>