< >–>

Affiliate marketing earning increase kaise kre.affiliate marketing with Instagram.

How to increase affiliate earning from Instagram advertising.

Tage. #Affiliate marketing #affiliate earning #affiliatelink #affiliateearningincrease
#online#affiliate#affiliate boost#earnmoney#affiliate site#advertising#Instagram#boost link.

आपने affiliate earning से related बहुत सारी vidio देखी होंगी बहुत सारे ब्लॉग पढ़ें होंगें। earning वाले dashboard भी देखें होंगे।आपने भी उत्साह में affiliate अकाउंट बनाया होगा और कई दिनों तक लिंक शेयर करें होंगे।कुछ दिनों बाद रिजल्ट जीरो और affiliate markiting बंद। क्योंकि कोई अपनी earning बताते समय अपना सीक्रेट नहीं देता।पूरी पोस्ट लास्ट तक पढियेगा हो सकता हैं क़ि आपका कोई फायदा हो जाये।

Affiliate marketing and Advertising.

अगर हम किसी गाँव या देहात में चले जाये और  दुकानदार से faviquick  मांगें तो वो जरूर देगा क्यों क़ि उसका ad TV पर आता हैं।एक 5 रुपये की चीज का भी advertising होती हैं इस से यही पता चलता हैं की "जो दिखता हैं वो बिकता हैं" और हमने इसी बात का फायदा उठा कर online earning करनी हैं।अगर आप affiliate marketing को business की तरह लेंगे तभी आप कुछ earn कर सकते हैं।

Use Instagram for affiliate marketing.

आज हम Instagram को affiliate advertisingके लिये चुनेंगे ये एक बहुत ज्यादा active site हैं।यहाँ अगर आप कुछ पैसे खर्च करते हैं तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेगें।बिना ads के आप पैसे कमाने के बारे में सोचिये भी मत सो आज हर instagram advertisingके बारे में जानेगें।
  • सबसे पहले आप instagram पर अपना account create करें।
  • उस account में daily products की फ़ोटो शेयर करें।अपने followers बढ़ाये।अब आपको instagram में एक business account बनाना हैं।Instagram business account कैसे बनाये । लink पर click करें । यहाँ आप देख रहेे हैं। हमें parmot का बट्टन मिल रहा हैं बिना business account बनाये ये प्रमोशन का बटन नही मिलेगा।


  • आप यहाँ एक ad में तीन या चार प्रोडक्ट का parmotion कर सकते हैं। जिस प्रोडक्ट का प्रमोशन करना हैं उसके फ़ोटो download कर लें। इन सब से पहले अपना profile सेट करें।affiliated #tage use करें। affiliated site का लिंक website लिंक में डाले और अगर कोई affiliate site बनाई हैं तो उसका लिंक डाले।प्रोडक्ट जहाँ सेल हो रहा हैं आपने traffic वहाँ भेजना हैं।
  • फ़ोटो डालने के बाद next करते हुए डिटेल डाले।आप short vedio भी डाल सकते हैं।
  • Discription में product का नाम व link डाले।
  • Location डाले।
  • Fb पेज पर भी शेयर करें।
  • अब आपकी पोस्ट के नीचे प्रमोशन का बटन आ जायेगा।आपको उस पर क्लिक कर के कुछ सेटिंग करनी हैं।



  • अब सेलेक्ट करें क़ि आप लोगो को कहाँ भेजना चाहते हैं।हमारी राय हैं आप सीधा उन्हें affiliate site पर भेजें।ताकि वो वाह से प्रोडक्ट खरीद सकें।



  • Website url डाले और बटन choose करें।learn more ठीक रहेगा।



  • Location डाले यानी आप ये ad किस city में दिखना चाह्ते हैं।



  • अब intrest डाले। affiliate प्रोडक्ट हैं तो online shopping में जिसका intrest होगा वही buy करेगा तो इसी तरह के टेग डाले।

  • अब किस age के लोगो को दिखाना हैं सेट करें। male ,female सेट करें।


  • अब बजट की बारी हैं। यहाँ 40 RS एक दिन हैं और 6 दिन के 240 में 1500 से 4000 तक traffic हैं।शुरू में आप 40 रुपये ही एक दिन का बजट रखें लेकिन पूरे महीने ad run करवाएं।यानी1,200 रुपए उसमे आपको आर्डर कितने मिलते हैं ये देखिये। प्रोडक्ट 2से3 हजार के बीच का रखें।पहली बार ad run करवा कर आपको खुद पता चलेगा की आप और बेहतर कैसे कर सकते हैं।



  • सारी सेटिंग के बाद पेमेंट करें ।आपका ad approval के लिए कुछ वक़्त लेगा फिर लोगो को शो होने लगेगा।
  • Instagra पर लोग काफी active रहते हैं।आपको इसका फायदा जरूर मिलेगा।
कोई सवाल हो तो कमेंट करें।


Post a Comment

3 Comments

-–>