< >–>

Google Adsense Alternatives - How to monetize your website without AdSense. Leadbolt afs network earn 100 dollar.

Earning with Leadbolt ads network||monetize website/blog without AdSense||Earning dollar on blogger || Monetize gaming website||

Game play online free..


How to monetize websites or blog ?  How तो earn from blog ? ये सवाल सभी का होता है।क्योंकि online earning मे blogging पहले नंबर पर आती है।अगर आपकी कोई website या blog है और आप उस से earning करना चाहते हैं ,blog पर ads लगाना चाहते है तो ये पोस्ट पूरी पढ़ें। How to create gaming website
Blog से earning करने के लिए पहले आपको एक blog बनाना होगा और उसकी पूरी seo setting करनी होगी।ब्लॉग मे ragular post डालनी होगी।जब आपके blog पर google search से visitor आने लगेगें तब आप अपने blog से earning कर सकते हैं।ब्लॉग से earning के लिए ये बहुत जरुरी है की उस पर अच्छा खासा traffic हो तभी किसी ads नेटवर्क को use कर के आप पैसे कमा सकते हैं।
How to create Lowpoly art without photoshop
How to monetize new gaming website/blog.

Gaming website पर ads लगा कर पैसे कैसे कमाए। Leadbolt ads network।

Last post मे हमने सीखा था क़िFree gaming website kaise banaye. अगर आप ने नहीं पढ़ी तो link पर click कर के पढ़ लें। अब हम इसी site को leadbolt के banner ads से monitize करेगें।आप बड़ी आसानी के साथ leadbolt के banner ads अपनी blog पर लगा सकते हैं। लेकिन earning तभी होगी जब हमारे blog या website पर traffic होगा।चलिये सीख लेते है कि leadbolt के banner ads हम अपने blog पर कैसे लगाये।
1. Leadbolt.com पर account बनाये।आप singup पर जा कर devloper पर click करें।इस फॉर्म को fill करें।

2. Email verify करें।  और account मे login हो जाये।एक Privacy policy page आएगा जिसे आप ओके कर दे ।फिर आप अपना app या website इसमे submitt कर सकते हैं।हमने रहा एक app और एक website submitt की हुई है।जिसमे से website varify हैं।आप ग्रीन बटन पर क्लिक करें।new app create।

3.आपको यहाँ अपनी website submitt करनी है।अगर आप का कोई app है और उसमें leadbolt के ads लगाना चाहते हो तो app को कहीं publish करके उसका url डाले लेकिन यहाँ हमें website का url डालना हैं। यहाँ आपको mobile web पर click करना पड़ेगा। अपने site का नाम डाले,mobile web पर click करें, कैटेगिरी selacte करें, नीचे box मे tick करें और next पर click कर दे।आपकी website leadbolt मे submitt हो जायगी और आप को अब 2 coad मिलेगा।

4. दोंनो coad मे से आप auto fill वाला coad use करें तो ठीक रहेगा क्योंकि auto shrenking आपकी पूरी website को cover करेगा तो हो सकता है क़ि आपके visitor परेशान हो जाये।auto fill ads के size आप अपने मुताबिक set कर सकते हो।

4. आप इन coads को अपनी पोस्ट के बीच मे भी लगा सकते हैं।अब आपको अपनी website को verify कराना होगा।आप देख सकते है कि आपकी साईट के नीचे red colour का dot होगा वहा पर click करें।

Submit for approval पर click करें।कुछ ऐसा फॉर्म open होगा।

5. अपनी site का नाम डाले।और दूसरे कॉलम मेभी site का ही नाम डाले।website का url डाले ।कैटेगिरी selacte करें tick करें और submit कर दे।24 घंटे मे approval मिल जायेगा।
आपके banner ads कुछ इस तरह से show होंगे।

Leadbolt payment.

अगर आप किसी app मे leadbolt के ads lagayege तो  आपको vidio ads और दूसरे ads भी मिलेंगे लेकिन website या blog के लिए आपको banner ads ही मिलेगें। vidio ads के 1 या 3 dollar भी आपको मिल सकते है।लेकिन banner ads के कम मिलेगें।ecpm के हिसाब से so आप चेक कर सकते हैं।

Payment typ.

आप यहाँ पेमेंट के लिए paypal, payoneer, wirtrafer use कर सकते हैं।


आप इस तरह से leadbolt ads के जरिये earning कर सकते है।



Post a Comment

1 Comments

  1. I admit, I have not been on this webpage in a long time… however it was one more joy to see It is such an significant topic and also ignored by so many, even professionals. I thank you to support making people more aware of possible issues. https://royalcbd.com/product/cbd-gummies-25mg/

    ReplyDelete

-–>