< >–>

Neon photo art kaise banaye.How to make neon photos.


How to make neon photos.upload neon photos on photo selling side.

पिछली पोस्ट मे हमने सीखा थाHow to make shadow photo.और Sell photo and earn money.अगर आप ने वो पोस्ट नहीं पड़ी तो link पर click कर के उन्हें पढ़ लें।ये सिरीज़ series photography के ऊपर है और ये इस series की तीसरी पोस्ट है।
आज की पोस्ट neon photography & neon photo art के ऊपर है जो आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग है।

Neon photo art क्या है।


Neon photo art आज कल बहुत ज्यादा चलन मे है।किसी भी फ़ोटो की चमकदार outline इस तरह से बनाई जाती है की वो फ़ोटो या picture दूर से भी आँखों को attract करती हैं।आपने रात के वक़्त बहुत बड़े बड़े होर्डिंग,कैफ सेंटर और शोरूम देखें होंगें।इन सभी के बहार neon board लगे होते हैं जो ना सिर्फ इन showroom की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि दूर से ही attract करते हैं।जिन्हें लोग simpal बोर्ड की अपेक्षा जाया जल्दी पड़ते हैं और याद भी रखते हैं।यही है neon फोटोग्राफी मे चमकदार light, line और कई bright colour एक साथ इस्तेमाल होते हैं।इन सब के बावजूद object उभर कर आता हैं।यही है neon फोटोग्राफी।

Neon photo art how to make in picsart.

आज हम neon photos picsart से कैसे  बनाते है यही सीखेगें। आप neon photos बना कर किसी भी photo selling side पर डाल कर earning कर सकते हो।लेकिन आपको प्रैक्टिस करनी होगी तभी आप sell करने लायक फ़ोटो बना पायेंगे।

1. Picsart को  open करे और drow सैक्शन मे जाये।आप जिस भी फ़ोटो को neon फ़ोटो मे change करना चाहते हो उसे पहले से mobile मे download कर लें।प्रैक्टिस के लिए पहले आसान image लें।


2.  Drow section मे जा कर layer बना ले।

3. Brush set करें. Picsart मे बहुत सारे function है और आपको उन मे प्रैक्टिस करनी पड़ेगी।तभी आप एक perfact image बना सकते हैं।

4. अब colour set कर लें कि आपको कौन से colour से अपनी outline बनानी हैं।


5.अब बड़ी सावधानी से फ़ोटो के ऊपर brush चलायें।आपको प्रैक्टिस करनी होगी पहली बार मे ठीक नहीं होगा।लेकिन धीरे धीरे आप अच्छी neon फ़ोटो बनाने लगेगें।

6. अब आप देख सकते हैं की layer मे drow हो चुका है।मोबाइल की पोजीशन देखे।liftside मे three डॉट पर क्लिक कर के outline फ़ोटो save कर लें।अब वापिस आये।
7. अब FX मे जा कर neon लाइट सेट कर लें ।आप चाहें तो और भी कई तरह के effect इस फ़ोटो पर डाल सकते हैं और एक बेहतर neon फ़ोटो बना सकते हैं।
8. इसी तरह आप बहुत अच्छी neon art बना कर photo selling site मे डाल कर पैसे कमा सकते हैं।
प्लीज़ comment जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments

-–>