< >–>

What is Time Capsule क्या होता है टाइम कैप्सूल News update.



Whit is Time Capsule क्या होता है टाइम कैप्सूल News update.आज की खबर।

राममंदिर परिसर में गाड़ा जायेगा Time capsul. ये कैप्सूल एक विशेष् सामग्री से बनाया जाता है। जिसे ज़मीन में बहुत गहराई तक गाड़ा जाता है। ये इस तरह से बनाया जाता है क़ि हज़ारो सालो तक ये गलता सड़ता नहीं है।इस कैप्सूल में उस काल की सामाजिक,आर्थिक,धार्मिक, राजनेतिक सभी तरह की जानकारी रखी जाती है । जो कई सदियोंओ बाद जब भी खुदाई में निकलता है तो उस वक़्त लोगो को एक विशेष काल खंड की जानकारी मिलती है।एक तरह से Time capsule एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज़ होता है।
30 नवम्बर 2017 को स्पेन के बर्गोस शहर में 400 साल पुराना एक टाइम कैप्सूल निकला था जो एक यीशु मसीह की मूर्ति के रूप में था जिस में उस समय की सारी जाकारी थी।
उस कैप्सूल में 1777 के करीब दस्ताबेज़ थे जिसमें उस समय के सामाजिक,आर्थिक,राजनेतिक, धार्मिक समय की जानकारी थी।इस लिये time capsule महत्वपूर्ण है।

Post a Comment

0 Comments

-–>